Maharajgnj News -: नेपाल हिंसा के बीच महराजगंज प्रशासन अलर्ट डीएम–एसपी ने किया बॉर्डर का दौरा, सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नेपाल में जारी हिंसक घटनाओं के बीच भारत–नेपाल सीमा पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सोमवार देर शाम जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना सोनौली पहुंचे और सुरक्षा इंतज़ामों का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा की और एसएसबी व अन्य सुरक्षा बलों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी शर्मा ने बताया कि नेपाल से भारत लौट रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा प्राथमिकता है। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षित कैंप बनाए गए हैं, जहां लोगों को ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने एसडीएम निचलौल और नौतनवा को लगातार सीमा क्षेत्र में निगरानी रखने और संबंधित सीओ के साथ भ्रमणशील रहते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक मीना ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के आदेश दिए। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में गश्त और सर्विलांस बढ़ाने पर जोर दिया ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासनिक टीम ने सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से हालात की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कुल मिलाकर नेपाल में तनावपूर्ण हालात के बीच महराजगंज प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल